गैंगस्टर अतीक अहमद को ‘जी’ कहने पर BJP का तंज, गिरिराज सिंह ने कहा- अपने कार्यालय में डॉन की फोटो लगाएं नीतीश-तेजस्वी

पटना। यूपी में माफिया की हत्याट पर BJP को घेर रहे थे, लेकिन उनके बयान से वे खुद ही एक विवाद में घिर गए हैं। वहीं उनके इस बयान ने राष्ट्ररवाद के लिए मुखर जानी जानेवाली BJP को राजनीति का एक मुद्दा दे दिया है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अतीक को ‘जी’ कहने पर बिहार के उपमुख्मंोत्री तेजस्वीय यादव पर हमला बोला था। वहीं आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद को ‘जी’ कहकर संबोधित करने को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। वही उन्होंधने कहा की तेजस्वीउ यादव को अपने कार्यालय में डॉन की तस्वीरें टांगनी चाहिए। बता दे की बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री ने कहा की मैं सुझाव दूंगा कि बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को अपने केबिन में PFI और डॉन की तस्वीरें टांगनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता का भी किया जिक्र
वही उन्होंने आगे कहा की इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहा था। ये लोग वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि जिन्होंगने उमेश पाल की हत्या पर एक शब्द नहीं बोला, अब वे दर्द में क्यों हैं? वही सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वीर यादव माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्याो पर बयान देते हुए यूपी में कानून व्यफवस्थाम पर बोले रहे थे। उन्होंाने कहा था की यह अतीक जी जनाजा नहीं है, बल्कि कानून का जनाजा है। बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पत्रकार के भेष में आए 3 लोगों ने शनिवार की रात उस समय गोली मार दी थी, जब पुलिसकर्मी दोनों को यूपी के प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए ले जा रहे थे।

About Post Author

You may have missed