पप्पू यादव को भाजपा ने दिया साथ आने का ऑफर, बचौल बोले- राजद ने धोखा किया, वे हमारे साथ आए

पटना। पूर्णिया लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव के राजद की बीमा भारती को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बीजेपी ने एनडीए में आने का खुला ऑफर दिया है। पार्टी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। पप्पू यादव एनडीए के साथ आ जाएं और राष्ट्रवाद की धारा को मजबूत करें फिर आगे देखा जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि आरजेडी हमेशा फर्जीवाड़ा करने का काम करती है। पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ही कांग्रेस में शामिल हुए और अपनी पार्टी जाप का विलय कर दिया। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में पूर्णिया में चुनाव होना है। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि महागठबंधन में पप्पू यादव फंस गए हैं। लालू यादव की पार्टी आरजेडी अपने फर्जी कामों के लिए जानी जाती है। बिहार की बेगूसराय, औरंगाबाद, कटिहार, पूर्णिया सीट कांग्रेस चाहती थी। लेकिन आरजेडी ने औरंगाबाद, कटिहार, पूर्णिया को कब्जे में ले लिया और बेगूसराय सीपीआई के खाते में डाल दिया।  इस वजह से महागठबंधन बिखर गया है। कांग्रेस भारी मन से उनके साथ है क्योंकि बिना सीट बंटवारे के ही आरजेडी अपने प्रत्याशियों को सिंबल बांट रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए में सभी दल पूरी तरह एकजुट है। सभी सीटों का बंटवारा हो गया है उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया गया है। सभी दलों ने मिलकर अपने गठबंधन के साथियों का  पहले चरण के लिए नामांकन कराया है। प्रत्याशियों के नामांकन में एनडीए के बड़े नेता पहुंचे थे। लेकिन उन लोगों को देख लीजिए कि स्वार्थ के कारण कुछ भी क्लियर नहीं हो रहा है। महागठबंधन में मारा मारी की स्थिति है। नॉमिनेशन के पहले ही निराशा और हताशा की स्थिति बन गई है क्योंकि सार्वजनिक रूप से टिकट वितरण नहीं करके अपने अपने स्तर से कैंडिडेट उतार रहे हैं।  महागठबंधन बनने से पहले ही बिखर गया। उसका कोई भविष्य अब नहीं है। पप्पू यादव ने घोषणा कर रखा है कि पूर्णिया मेरी मां है। दुनिया छोड़ सकते हैं पर पूर्णिया नहीं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि पूर्णिया छोड़ने से बेहतर आत्महत्या कर लेना होगा। दूसरी ओर आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती को लालू यादव ने सिंबल भी दे दिया है। वह क्षेत्र में बनी हुई है और तीन अप्रैल को नामांकन भरने की बात कह चुकी है। सीट बंटवारे की संभावित लिस्ट में पूर्णिया राजद के खाते में है हालांकि घोषणा का इंतजार है। पप्पू यादव क्या कदम उठाते हैं इस पर देश भर के नेताओं की नजर है।

About Post Author

You may have missed