सवर्ण आरक्षण में आर्थिक आधार की शुरुआत बहुत अच्छी पहल

पटना। भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और मिथिलांचल के युवा नेता राजेश झा उर्फ़ राजू झा ने गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के नरेंद्र मोदी सरकार के स्वागतयोग्य सकारात्मक पहल के लिए अपने और सवर्ण समाज के तरफ से धन्यवाद व साधुवाद कहा है। श्री झा ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है और उसे पूरा करने को कृत संकल्पित है। उसी क्रम में यह एक ऐतिहासिक फैसला से ना सिर्फ सवर्णों को फायदा होगा बल्कि अनारक्षित श्रेणी में सभी जाति को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। श्री झा का मानना है कि आरक्षण में आर्थिक आधार की शुरुआत बहुत अच्छी आरक्षण में आर्थिक आधार की शुरुआत बहुत अच्छी पहल है और अगर संपूर्ण आरक्षण प्रक्रिया में आधार आर्थिक हो तो देश में जात पात से भी निजात मिलेगा और देश में दो ही जात होगा, एक गरीब और दूसरा अमीर। राष्ट्रहित में लिए गए इस फैसले से आनेवाले समय में प्रतिभा का दमन नहीं होगा और राष्ट्र अपने मेधा के बल पर चतुर्दिक प्रगति करेगा। आज अपने यहां के मेधावी छात्र अन्य देशों में जाकर वहां राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं और अपने यहाँ आरक्षण के दंश के कारण निरंतर स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रशासन और विकास में निरंतर अवनति हो रही है।

About Post Author

You may have missed