विधानसभा में लड्डू बांट रहे राजद विधायकों से भाजपा की भिड़ंत; एक दूसरे पर फेंका लड्डू, खूब हुआ हंगामा

पटना। बिहार विधानसभा के बाहर बुधवार को भाजपा और राजद के सदस्यों के बीच लड्डू कांड हुआ। लैंड और जॉब स्कैम में राजद प्रमुख लालू यादव को कोर्ट से जमानत मिलने के राजद दे सदस्यों की ओर से विधानसभा में सबको लड्डू खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया जा रहा था। वहीं भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान को सदन से 2 दिनों के लिए निलंबित किए जाने का विरोध करते हुए भाजपा के सदस्य सदन के बाहर धरना दे रहे थे। इसी दौरान राजद के लोग लड्डूओं की थाली लेकर भाजपा सदस्यों की ओर से बढ़े। उन्होंने लालू परिवार को मिली कोर्ट से जमानत पर ख़ुशी जताते हुए धरना दे रहे भाजपा के लोगों को लड्डू खिलाने की कोशिश की। इसी दौरान भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल आग बबूला दिखे। उन्होंने राजद के लड्डू बांटने पर उन्हें वहां से जाने को कहा और खड़े हो गए। अचानक से उन्होंने लड्डू की थाली पर ऊपर की ओर हाथ मारा और थाली सहित लड्डू हवा में उछलते हुए जमीन पर जा गिरा। अचानक से लड्डू गिरने की घटना से सबको हतप्रभ कर दिया। वहीं लड्डू बांटने आए राजद के लोग भी इसके बाद वहां से चलते बने और इसे भाजपा की खीज कहा। राजद की ओर से कहा गया कि कोर्ट ने लालू परिवार को जमानत दी। लेकिन, भाजपा को यह अच्छा नहीं लग रहा है। हम उन्हें लड्डू खिलाने आए थे और वे गुस्से में लड्डू उठाकर फेंक रहे हैं जो दिखाता है कि भाजपा के लोग किस प्रकार की अशिष्टता करते हैं। एक दिन पहले भी भाजपा के एमएलए ने इसी तरह सदन में अमर्यादित व्यवहार करते हुए माइक तोडा था जिस कारण उन्हें निलंबित किया गया। बता दे की लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में आज पेशी के लिए पहुंचे लालू प्रसाद, मीसा भारती और राबड़ी देवी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने तीनों को मामले में जमानत दे दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।

About Post Author

You may have missed