पटना में एएनएम छात्राओं ने एडमिट कार्ड जारी नहीं होने पर काटा बवाल, आक्रोशित छात्राओं ने कार्यालय में की तोड़फोड़

पटना। राजधानी पटना के पीरमुहानी इलाके में नर्सिंग की छात्राओं का हंगामा और तोड़फोड़ हुआ है। बता दे कि शेरशाह मेडिकल रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान सासाराम के पटना स्थित कार्यालय के बाहर ANM की छात्राओं ने एडमिट कार्ड जारी नहीं होने पर आक्रोशित दर्जनों की संख्या में पहुंची नर्सिंग छात्राओं ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया है। वही छात्राओं की माने तो आज उनकी परीक्षा है और विभिन्न जिलों से वह यहां पहुंची हुई है। यहां एडमिट कार्ड देने की बात कही गई थी, लेकिन चुनिंदा छात्राओं को ही एडमिट कार्ड दिया गया और बाकी को एडमिट कार्ड नहीं दिया गया, जिससे वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी। वही आक्रोशित छात्राओं का कहना है कि उनका 1।5 लाख रुपया बर्बाद हो गया। इसको लेकर छात्राओं ने पीरमुहानी चौक पर बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ किया, बता दे की इसी गाड़ी में बैठकर कॉलेज का स्टाफ छात्राओं को एडमिट कार्ड बांट रहा था। वही इस मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाना पुलिस टीम, गाड़ी में रखे सामान जब्त कर लिया है।

About Post Author

You may have missed