किंग आफ पटना का सरगना रह चुका मानिष मल्लिक साथी के साथ गिरफ्तार, बाउंसर और महंगी लग्जरी गाड़ियों का है शौकिन

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में बाइकर गैंग का सरगना रह चुका अपराधी मानिष मल्लिक को फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फुलवारी शरीफ के कर्बला इलाके में रहने वाला मानिष मल्लिक को फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मानिष मल्लिक के खिलाफ कई संगीन मामले फुलवारी शरीफ व पटना के विभिन्न थानों में दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी की खबर सुनकर पीरबहोर और गांधी मैदान थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी गैंगवार में हुई लड़ाई के बाद गुप्त सूचना के आधार पर किया है। बीते समय के तत्कालीन एसएसपी मनु महराज भी इसकी तलाश कर रहे थे।
बता दें कि इससे पहले फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष रफीकुर रहमान के रहते वक्त यही मानीष मल्लिक कई बाउंसर और महंगी लग्जरी गाड़ियों के साथ थाना में आया जाया करता था। मल्लिक का पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व सांसद पप्पू यादव एवं राजद के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे के साथ रिश्ते की तस्वीर पहले सामने आ चुकी है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ इकरार अहमद ने बताया कि नया टोला व मौलाबाग में झगड़े की सूचना पर वह छापामारी करने गये। यह झगड़ा किंग आफ पटना का सरगना मानिष मल्लिक और अपराधी वक्कार मल्लिक के बीच हुई थी। चुकि दोनों कुख्यात है, इस कारण पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। पुलिस ने मानिष मल्लिक को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया।


फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। वही मालिष मल्लिक पटना में बाईकर गैंग का सरगना रह चुका है और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। फुलवारी शरीफ पुलिस मानिष के अपराधिक इतिहास को खंगाल कर कार्रवाई करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed