बिहार उद्यमी संघ द्वारा उद्यमिता सम्मेलन-2019 का भव्य आयोजन,मैग्नेटर इंफ्राटेक के राज सिंह हुए सम्मानित

पटना।पटना के ज्ञान भवन में बिहार उद्यमी संघ द्वारा बिहार उद्यमिता सम्मेलन-2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी और संजय कुमार जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ने किया |
यह सम्मेलन स्टार्टअप और युवा उद्यमियों के लिए खास महत्व रखता है। बिहार उद्यमी संघ व एशिया अफ्रीका विकास परिषद बिहार के जिलों में सराहनीय उद्यम स्थापित करनेवाले उद्यमियों को पहली बार जिला उद्यमी पुरस्कार 2019 के सम्मानित किया गया| राज सिंह (मैग्नेटर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड) को सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा जिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं 25 बिहारी चेंज मेकर ‘कॉफी टेबल बुक’ में राज सिंह के प्रोफइल को प्राकशित किया गया |
राज सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय स्टार्टअप के डायरेक्टर युवराज, ऋतुराज एवं कंपनी के इंजीनियर भोला सिंह एवं नीतीश को दिया|
इस सम्मेलन में पहली बार बिहार प्रवासी सम्मेलन को भी जोड़ा जा रहा है।इसे एशिया अफ्रीका विकास परिषद के साथ मिलकर बिहार उद्यमी संघ आयोजित कर रहा है| इसमें फूड पार्क, लॉजिस्टिक्स पार्क, एजुकेशन हब, आईटी डेवलपमेंट सेंटर आदि पर भी चर्चा होगी।एक मंच पर स्टार्टअप और स्थापित उद्योगपति व निवेशक साथ होंगे।
मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा की राज्य के उत्थान के लिए सरकार और उद्यमियों को साथ साथ काम करना होगा. राज्य में बड़े उद्योग-धंधों की औग्जीलियरी यूनिट्स की कमी है. बिहार करवट ले रहा है. राज्य के उत्थान के लिए सबको आगे आना होगा. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुले शब्दों में बिहार में काम कर रहे व्यापारियों को अभयदान देते हुए कहा कि आप बेखौफ हो कर काम करें|
भवन निर्माण विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने राज्य सरकार की नीतियों की विवेचना करते हुए कहा कि सरकार कि उद्योग नीति बाकी राज्यों कि तुलना में बेहतर है. बिहारियों की बुद्धिमानी पर टिप्पणी करते हुए श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार का बेटा जहां जाता है, वहाँ राज्य का मान बढ़ाता है|
इस सम्मेलन में पहली बार बिहार प्रवासी सम्मेलन को भी जोड़ा जा रहा है।इसे एशिया अफ्रीका विकास परिषद के साथ मिलकर बिहार उद्यमी संघ आयोजित कर रहा है| इसमें फूड पार्क, लॉजिस्टिक्स पार्क, एजुकेशन हब, आईटी डेवलपमेंट सेंटर आदि पर भी चर्चा होगी।एक मंच पर स्टार्टअप और स्थापित उद्योगपति व निवेशक साथ होंगे।
मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा की राज्य के उत्थान के लिए सरकार और उद्यमियों को साथ साथ काम करना होगा. राज्य में बड़े उद्योग-धंधों की औग्जीलियरी यूनिट्स की कमी है. बिहार करवट ले रहा है. राज्य के उत्थान के लिए सबको आगे आना होगा. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुले शब्दों में बिहार में काम कर रहे व्यापारियों को अभयदान देते हुए कहा कि आप बेखौफ हो कर काम करें|
भवन निर्माण विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने राज्य सरकार की नीतियों की विवेचना करते हुए कहा कि सरकार कि उद्योग नीति बाकी राज्यों कि तुलना में बेहतर है. बिहारियों की बुद्धिमानी पर टिप्पणी करते हुए श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार का बेटा जहां जाता है, वहाँ राज्य का मान बढ़ाता है|

About Post Author

You may have missed