प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने लगाए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप,मामला मोकामा शेल्टर होम से लड़कियां गायब होने का

पटना।बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं विधायक अमिता भूषण ने मोकामा एवं मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से सात बच्चियों के गायब होने की घटना की कड़ी निंदा की है।अमिता भूषण ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चों के यौन शोषण मामले की जांच में अनियमितता के कारण माननीय उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की तहकीकात करने वाले कोर्ट से दिल्ली के साकेत कोर्ट में इस मामले की सुनवाई का आदेश दिया है,इसके बावजूद राज्य सरकार की लापरवाही के कारण सात बच्चियां शेल्टर होम से लापता है। ये बच्चियां मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में यौन शोषण मामले की प्रत्यक्षदर्शी गवाह है। अमिता भूषण ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र की भाजपा सरकार की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए एक तिहाई का आरक्षण दिया।लेकिन राज्य में योग्य महिलाओं का अभाव है।अमिता भूषण ने कहा कि बिहार में हजारों नहीं बल्कि लाखों की संख्या में उच्च शिक्षा प्राप्त महिला बेरोजगार है,जिन्हें अपने योग्यता के अनुसार नियुक्ति नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के कथनी एवं करनी में बड़ा अंतर है तथा यह बात राज्य एवं देश की जनता जान गई है।

About Post Author

You may have missed