750 करोड़ के उदेरास्थान बराज को मृत करने के कुप्रयासों के खिलाफ पूर्व विधायक राहुल कुमार ने खोला मोर्चा

पटना।बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग जहानाबाद जिले के 750 करोड़ की लागत से बनी हुई उदेरास्थान बराज को पूर्णतया मृत करने की तैयारी कर रहा है। जिस पर घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने घोर आपत्ति जताते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।जल संसाधन विभाग के दोषपूर्ण योजना के कारण 750 करोड़ के उदेरास्थान बराज योजना पर ग्रहण का खतरा मंडरा रहा है।इस संबंध में घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने जल संसाधन विभाग के दोषपूर्ण फैसले पर सवाल उठाते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को पत्र लिखते हुए इस संदर्भ में कहा है कि जल संसाधन विभाग द्वारा मुहाने नदी का मुंह खोलने हेतु सर्वे एवं प्राक्कलन हेतु अभियंताओं का एक विशेष दल हुलासगंज में कार्यरत था।इसकी जानकारी मिलने के उपरांत पूर्व विधायक राहुल कुमार ने कहा कि मुहाने नदी के मुंह खुलने के संदर्भ में किसी प्रकार का निर्णय लेने के पूर्व कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार करना आवश्यक है। पूर्व विधायक ने बताया कि एकता परिषद के आंदोलन के दौरान वर्ष 2004 में जल संसाधन विभाग के तत्कालीन मंत्री जगदानंद सिंह के द्वारा संचिका में आदेश दिया गया था कि तकनीकी दृष्टिकोण से मुहाने का मुंह खोलने से उदेरास्थान वीयर जो की अब बराज बन चुका है कि नहरों में पानी की दिक्कत होगी जिसके कारण मुहं खोलना उचित नहीं होगा। इस निर्णय के बाद मुहाने का मुंह खोलने का आंदोलन बंद हो गया था। अगर मुहाने नदी का मुंह खोला जाता है तो जहानाबाद जिले का हुलासगंज,मखदुमपुर,घोसी तथा काको प्रखंड पूरी तरह से सूखा ग्रस्त हो जाएंगे। इसके अलावा गया जिला के खिजरसराय तथा उत्तरी नीमचक बथानी भी प्रभावित होगा।पूर्व विधायक राहुल कुमार ने बताया कि मुहाने नदी का मुंह खोलने से उदेरास्थान बराज योजना जो कि लगभग 750 करोड़ की लागत से बनी है। पूर्णतया मृत हो जाएगी।पूर्व विधायक ने इस मामले पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि मुहाने नदी को पानी देने हेतु कुछ अतिरिक्त जल होने की बात जो कही जा रही है,वह पूर्णतया मिथ्या है। जबकि वस्तु स्थिति यह है कि 2 वर्ष पूर्व नवनिर्मित बराज के उद्घघाटन के बाद भी बराज में क्षमता के अनुसार जल का स्टॉक नहीं हो पाया। यहां यह भी उल्लेखित करना आवश्यक है कि 2018 के बरसात में 9 दिन पानी नदी के अंदर छोड़ा गया था और कुछ अभियंता उसे आधार बनाकर मुहाने का मुंह खोलने का प्रस्ताव बनाने का दबाव बना रहे हैं।लेकिन एक तथ्य यह भी है कि फल्गु नदी के जिस धारा में उदेरास्थान है।उसी नदी के 20 किमी डावन स्ट्रीम में मंडई बीयर योजना बन रही है जिसका 50% कार्य पूरा भी हो गया है, और शेष कार्य प्रगति पर है। अगर 8-9 दिन पानी मंडी वीयर योजना के लिए नहीं छोड़ा गया तो यह योजना भी विफल हो जाएगी। इस मसले पर घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शीघ्र जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया जाए की मुहाने नदी की मुंह खोलने संबंधित योजना को बंद किया जाए।

About Post Author

You may have missed