पटना में ही दम तोड़ रही है मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी ‘सात निश्चय योजना’ आप ने लगाया आरोप

पटना।अखिल भारतीय मेहतर समाज के प्रदेश महासचिव, श्री प्रीतम के निमंत्रण पर लोहानीपुर, अम्बेडकर कॉलोनी की दुर्दशा देखने पहुंचे ‘आम आदमी पार्टी’ के नेता। आप नेताओ ने, पूरे कॉलोनी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा, पटना नगर निगम द्वारा सप्लाई का ‘पानी’ पीने का योग्य विल्कुल नही है। पानी का रंग पूरा पिला और बदबूदार है। मोहल्लावासी ने कहा, सप्लाई वाली पानी का इस्तेमाल, हमलोग नहाने एवं कपड़ा, बर्तन धोने में करते है। मोहल्ले के महिलाओं ने बताया, गंदे पानी से नहाने के कारण हमारे बच्चों को चर्म रोग हो रहा है, छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे है। इसलिए हम लोगो ने सप्लाई पानी का इस्तेमाल करना बन्द कर दिया है। शुद्ध पानी की बहुत किल्लत है मोहल्ले में।
स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने बताया, गंदे पानी की समस्या को लेकर हमलोगों ने हर जगह गुहार लगाया है। स्थानीय पार्षद, जिला अधिकारी से लेकर जल पार्षद, के कार्यालय तक चक्कर लगा चुके है, लेकिन हर जगह निराशा ही हाथ लगी।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने कहा, सात निश्चय सहित सरकार की सारी योजना गरीब जनता के लिए है। लेकिन सरकार की सारी योजना सरकारी फाइलों में दम तोड़ रही है। इसका उदाहरण नगर निगम, बांकीपुर अंचल, कार्यालय, के सटे स्लम बस्ती, लोहानीपुर, के अम्बेडकर कॉलोनी में देखने को मिली, पानी तो है, लेकिन गंदा और बदबूदार है। आंगनवाड़ी में नोनिहालो को पोषाहार नही मिलता है। बच्चों एवं गर्भवती/धात्री माताओं, के खाने के लिए जो चावल उपलब्ध करती है, वो सड़ा हुआ है, कीड़े पड़े है, जिसे कोई इंसान नही खा सकता है ।
कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अध्यक्ष सुयश ज्योति एवं युवा नेता आदि मेहता ने, संयुक्त बयान जारी कर बताया, स्लम में रहने वाली, माता-बहनो की इक्षा है । आप लोग समाज कल्याण, मंत्री श्री कृष्ण नंदन वर्मा जी, एवं बड़े अधिकारियों को खिचड़ी खाने का न्योता दीजिये । हमलोंग उनके लिए उसी चावल का खिचड़ी बनाएंगे जो सड़ा चावल सरकार हमारे बच्चो के लिए देती है।
आप कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला वसियों को भरोषा दिलाते हुए कहा, पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी, की एक शिष्टमंडल, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम से मिलकर समस्या का निदान करने का अनुरोध करेगी।
मौके पर कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति, बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष श्री योगेंद्र चौधरी जी, युवा प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष आदित्य उर्फ आदि मेहता, युवा नेता विक्रांत कुमार उर्फ संतोष, कमलेश कुमार, आसिफ इक़बाल एवं पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed