मोतिहारी में बीजेपी विधायक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, अग्निपीड़ितों से मिलने पहुंचे थे, भारी विरोध

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी प्रखंड स्थित सुरहा गांव के ग्रामीणों ने मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने की बात कही गयी है। बताया गया कि विधायक अगलगी की घटना के दूसरे दिन अग्निपीड़ितों से मिलने पहुंचे थे, जिन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। हालांकि विधायक ने इस बात से इंकार किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां के लोगों ने विधायक को घेर कर एक जगह बैठा दिया और उनपर आरोपों की झड़ी लगा दी। बाद में मुफ्फसिल थाना की पुलिस के पहुंचने पर विधायक प्रमोद कुमार को सुरक्षित भीड़ से निकाला गया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्थानीय युवकों ने उनको जबरन कुर्सी पर बैठाकर उन्हें अपनी समस्याएं सुनाई। स्थानीय लोगों में बढ़ते आक्रोश के बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विधायक प्रमोद कुमार को भीड़ से सुरक्षित निकाला। हालांकि, इस दौरान विधायक ने लोगों के सामने चुप्पी साध लेना ही बेहतर समझा था। वही इस मामले पर बीजेपी विधायक ने कहा की ऐसी कोई बात नहीं है। अग्निपीड़ितों से मिलने गया था। सभी पीड़ित अपनी समस्या और नुकसान के बारे में बता रहे थे, इसलिए भीड़ लग गयी थी। स्थानीय प्रखंड और अंचल अधिकारियों को अग्निपीड़ितों को यथाशीघ्र सरकारी सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी प्रखंड के सुरहा गांव में चार दिनों पूर्व अगलगी की घटना हुई थी। जिसमें कई दर्जन मकान जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निकांड के दूसरे दिन मोतिहारी विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार अग्निपीड़ितों से मिलने गए थे। वह स्थानीय लोगों से सहानुभूति जताने और पीड़ितों के हुए नुकसान के बारे में जानकारी लेने गए थे, लेकिन सुरहा गांव में विधायक प्रमोद कुमार स्थानीय लोगों की नाराजगी का शिकार हो गए।

About Post Author

You may have missed