भोजपुर में बालू घाट के वर्चस्व को लेकर दो माफियाओं के बीच फायरिंग, दो मजदूरों की मौत

भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले में गुरुवार सुबह 7 बजे घाट पर बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई हुई। इस दौरान करीब 50 राउंड फायरिंग हुई। घाट पर काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में छपरा के डोरीगंज थाना के सुरथपुर पंचायत निवासी हूंगी महतो के बेटे विकास महतो (20) और चकिया गांव निवासी तुलसी राय के बेटे सुदर्शन राय (40) शामिल है। विकास को तीन गोलियां लगी है और सुदर्शन को चार। घायलों की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कोईलवर पुलिस जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालु चक बालू घाट की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय थाना को सूचना दी। कोईलवर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक सुदर्शन राय के पिता तुलसी राय ने बताया कि खाना खाने के बाद सुदर्शन राय बालू घाट पर काम करने के लिए गया था। इसी दौरान बालू घाट पर गोलीबारी हो गई। जिसमें मेरा बेटा समेत दो की मौत हो गई। वहीं, विकास महतो के पिता हूंगी महतो ने बताया कि बुधवार की दोपहर बालू घाट पर काम करने निकला था। इसी बीच आज सुबह गोली लगने से मौत हो गई है। विकास अपने पांच भाई तेज नारायण,चिंटू, यमराज, श्रीराम और एक बहन पूनम देवी से छोटा था। घर में मां मीरा देवी है। जबकि सुदर्शन अपने सात भाई शत्रुध्न राय, सुधन राय, शिव प्रसन्न राय, दया राय, विनोद राय, गुड्डू राय और दो बहन तरेगणी देवी और धर्मवर्ती देवी से चौथे नंबर पर थे। घर में मां शांति देवी, पत्नी संजू देवी और दो बेटे बिट्टू, विशाल के साथ दो बेटी शिवानी, गुड्डी है। भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने घटना और 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घटना सुबह तीन बजे की है। पुलिस कमालु चक बालू घाट पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है जब बालू घाट पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए गोलीबारी हुई हो। बालू घाट वर्चस्व को लेकर पहले भी मजदूरों की मौत हुई है।

About Post Author

You may have missed