जदयू विधायक पप्पू पांडे रंगदारी प्रकरण,बख्तियारपुर में व्यवसायियों ने किया पुतला दहन

पटना। बख्तियारपुर-मुख्यमंत्री के बख्तियारपुर स्थित आवास के पड़ोसी  व साज कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश कुमार जायसवाल से रंगदारी मांगे जाने को लेकर बख्तियारपुर के व्यवसाइयों ने शनिवार को कुचायकोट विधायक अमरेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू पाण्डेय का पुतला जलाया।सूचना के अनुसार स्थानीय दुकानदार विधायक के पुतला के साथ पूरे बाजार का भ्रमण करने के बाद पुरानी बाईपास पहुचे ,जहां पुतला दहन कर अपना विरोध जताया।पुतला दहन के बाद एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सुनील जायसवाल,कुमार निरंजन,राकेश सिंह,मिथलेश यादव व मुकेश कुमार ने कहा कि जदयू विधायक द्वारा रंगदारी की मांग किया जाना न केवल निंदनीय है,बल्कि शर्मनाक भी है।सबों ने एक स्वर से  अखिलेश जायसवाल को पूर्ण सुरक्षा देने के साथ ही प्रदेश के तमाम व्यवसायी वर्ग को सुरक्षा देने की मांग सरकार से की है।
ज्ञात हो कि बिहार के सत्ताधारी दल जदयू के विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे पर रंगदारी के आरोपों ने बिहार की सियासत को गर्म कर दिया है।पप्पू पांडे पर 50 लाख बतौर रंगदारी एक सड़क निर्माण कंपनी के निदेशक से मांगने का आरोप है। खुद पर लगे आरोपों पर जेडीयू के दबंग माने जाने विधायक पप्पू पांडे ने सफाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसको फंसाती है ना ही बचाती है।मैं ऐसा कोई काम नहीं कर रहा हूं जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि खराब हो।बताया जाता है कि इस मामले को लेकर नीतीश सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। कुछ दिन पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को पूरे जोर-शोर से उठाया था विधायक की गिरफ्तारी की मांग की थी।

About Post Author

You may have missed