लालू परिवार ने राजनीति के जरिए अपनी तिजोरी भरी : प्रभाकर मिश्र

  • बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता का हमला, कहा- मंत्री के लिए लालू ने सांसदों और विधायकों से ली मोटी रकम

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  प्रभाकर कुमार मिश्र ने लालू परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लालू परिवार को राजनीतिक में आने का मकसद जनता की सेवा नहीं, बल्कि मेवा खाना है। लालू परिवार ने राजनीति के जरिए अपनी तिजोरियां भरीं। प्रभाकर मिश्र गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इसका खुलासा पहले ही हो चुका है कि कांति सिंह ने यूपीए 1 शासन के दौरान केंद्र में मंत्री बनने के लिए लालू प्रसाद के बेटों को बहुमूल्य जमीन और तीन मंजिला इमारत सौंपी थी। कांति सिंह ने 6 जनवरी, 2005 को लालू के बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को पटना शहर के चितकोहरा में अपनी 9.39 डिसमिल जमीन और उस पर एक तीन मंजिला इमारत गिफ्ट के रूप में दी थी। यह कीमती गिफ्ट यूपीए-1 में मंत्री बनाने के एवज में दिया गया था। लालू परिवार ने राजनीति का बाजारीकरण किया। एक तरफ करोड़ों रुपये लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के टिकट बेचे। वहीं, दूसरी तरफ़ मंत्री मंत्री बनाने के एवज भी मोटी उगाही की गयी। राजनीति में लालू परिवार तालाब की उस मछली की तरह है, जो अपनी हरकत से पूरे तालाब को गन्दा कर देती है।

About Post Author

You may have missed