सीएम नीतीश आज से शुरू करेंगे चौथे चरण का प्रचार अभियान, मुंगेर और उजियारपुर में होगी जनसभा

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के प्रचार में पूरी ताकत झोंकने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं। सीएम नीतीश कुमार ललन सिंह के लिए मुंगेर और नित्यानंद राय के लिए उजियारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही एनडीए कैंडिडेट के लिए वोट अपील करते नजर आएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के विभूतिपुर प्रखंड के जेपीएनएस हाई स्कूल खेल मैदान नरहन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वैसे तो यह इलाका समस्तीपुर जिला के अंतर्गत आता है। लेकिन यह हिस्सा उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में है और यहां से नित्यानंद राय बीजेपी की तरफ से फिर से एक बार उम्मीदवार हैं। अब मुख्यमंत्री कुमार उनके लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे। वहीं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में हवेली खड़गपुर प्रखंड के बुनियादी बेसिक स्कूल खेल मैदान खंड बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा करेंगे। वह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे। ललन सिंह पहले से भी यहां से सांसद हैं और नीतीश कुमार ने फिर से उन्हें मौका दिया है। नीतीश कुमार की पहली सभा मुंगेर में ही होगी, उसके बाद दूसरी सभा उजियारपुर में होगी। उधर,आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा में जनसभा भी है लेकिन उसमें सीएम शामिल नहीं होंगे। वैसे आमतौर पर  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होते रहे हैं। लेकिन अब तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है और चौथे चरण का 13 मई को है। लिहाजा एनडीए नेताओं की तरफ से दोनों चरण के लिए अब पूरी ताकत लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रचार कर रहे हैं। 19 अप्रैल से 2 मई तक लगातार मधेपुरा में कैंप किए हुए थे और तीसरे चरण की 5 लोकसभा सीटों के लिए 12 जनसभा और तीन रोड शो किया है। अब चौथे चरण के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। सीएम पहले चरण में 4 जनसभा तो दूसरे चरण में 11 जनसभा भी कर चुके हैं। इस तरह से देखें तो अभी तक तीन चरण मिलाकर कुल 27 जनसभा और 4 रोड शो कर चुके हैं।

About Post Author

You may have missed