बिहार में मतदानकर्मियों तथा मतदाताओं का हो एक करोड़ का इंश्योरेंस,कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने की मांग

पटना।बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है।जदयू-भाजपा जहां समय पर चुनाव चाहती है।वही कांग्रेस-राजद, लोजपा समेत अन्य दल चुनाव की तिथि आगे बढ़ाना चाहते हैं।बिहार वर्तमान में कोरोना की त्रासदी से गुजर रहा है।ऐसे में चुनाव आयोग के द्वारा बार-बार समय पर चुनाव कराए जाने की बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि वर्तमान हालातों के मद्देनजर अगर चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराने को अडिग है,तो चुनाव आयोग को बिहार के सभी मतदान कर्मी तथा मतदाताओं का एक-एक करोड़ रुपए का बीमा करवा देना चाहिए। राठौड़ ने कहा है कि बीमा का प्रीमियम या तो राज्य सरकार भुगतान करें या चुनाव आयोग,यह उन पर निर्भर करता है। उन्होंने ने कहा की बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयानक होती जा रही है।राज्य में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं।उससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है की अक्टूबर-नवंबर माह में प्रदेश के हालात कितने भयावह होंगे।ऐसे में अगर चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है।तो यह जिम्मेदारी भी बनती है की मतदानकर्मी तथा मतदाताओं की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अथवा सरकार को राज्य के सभी मतदाताओं तथा मतदान कर्मियों का एक करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवा देना चाहिए।ताकि चुनाव के क्रम में अगर किसी की जान कोरोना की वजह से चली जाती हैं।तो उसके परिजनों का जीवन सुचारु रुप से चल सके।बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ के इस बयान ने राज्य की राजनीति में गर्माहट ला दी है। उन्होंने कहा है कि जनता सर्वोपरि है,अगर जदयू-भाजपा तथा चुनाव आयोग चुनाव कराने को अड़ी हुई है।तो ऐसे में आम जनों के सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें बीमा करवाने संबंधी कदम पर अभी से कार्रवाई आरंभ कर देनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed