PATNA : सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कारगिल चौक पर बिहार कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- किसी भी हालत में मां का अपमान बर्दाश्त नहीं

पटना। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर बुलाया है। ईडी की उनसे पूछताछ भी शुरू हो गई है। इसके विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पटना में प्रदर्शन किया गया। कारगिल चौक से विरोध मार्च शुरू हुआ जो ईडी ऑफिस तक पहुंचा। इसके बाद पटना के ईडी ऑफिस के बाहर भी कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। वही बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा था कि हम किसी हालत में अपनी मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। वही उन्होंने यह भी कहा था कि नरेन्द्र मोदी की सरकार मनमानी कर रही है। ईडी चाहती तो सोनिया गांधी से उनके घर पर आकर पूछताछ कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर उनका अपमान किया जा रहा है। जिन्होंने प्रधानमंत्री पद को त्याग दिया था और मिसाल कायम की थी। गांधी परिवार ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है भाजपा को यह याद रखना चाहिए। वही इसके पहले नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के विरोध में भी कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया था। पटना सिटी में ऐसे ही एक आयोजन में युवा नेता कन्हैया कुमार शामिल हुए थे। कन्हैया कुमार का विरोध हिंदूवादी संगठन से जुड़े युवाओं ने किया था।

About Post Author

You may have missed