PATNA : बिहार बोर्ड ने विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करे डाउनलोड

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बीएसईबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी और आखिरी पेपर 14 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा। वहीं, 12वीं प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जो 20 जनवरी तक चलेंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 12वीं बोर्ड एग्जाम में जो छात्र शामिल होने वाले हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.co पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

जानिए कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

बिहार 12वीं बार्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले biharboardonline.com पर जाना होगा। होम पेज पर Bihar Inter 2022 admit card का लिंक मिलेगा। जिसे क्लिक करने पर एक नया पेज (लॉग-इन पेज) खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड भरकर लॉग-इन करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

इस बात का ध्यान रहे कि सभी छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी। वहीं, एडमिट कार्ड में अगर कोई गलती है, तो उसे सुधार करा लें। बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से संचालित की जाएगी। बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षा के जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड में रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर, परीक्षा कार्यक्रम, परीक्षा केंद्र विवरण, उम्मीदवारों को निर्देश आदि शामिल होगा। जिन उम्मीदवारों ने इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरा है, वे अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में होने वाली किसी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते है।

About Post Author

You may have missed