बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए अधिसूचना कल, ओएफएसएस से होगा ऑनलाइन एडमिशन

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन के लिए तिथि जारी कर दी है। 11वीं में एडमिशन के लिए 17 मई से ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के जरिये आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 17 से 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड सहित, सीबीएसई, आइसीएसइ और देश के अन्य परीक्षा बोर्डों की 10वीं परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए 16 मई को विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा। मैट्रिक में प्राप्त अंकों और आरक्षण कोटि के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन लेंगे। इस बार इंटर में एडमिशन के लिए 10268 स्कूल व कॉलेज शामिल हैं, जिनमें साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स मिला कर 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर एडमिशन होगा। इस बार पिछले साल की तुलना में तीन लाख से अधिक सीटें हैं। सबसे ज्यादा आर्ट्स में 10.17 लाख सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, साइंस में 9.80 लाख और कॉमर्स में 2.28 लाख सीटें हैं। वहीं, इस बार पटना जिले में साइंस में 58,783 व आर्ट्स में 57,402 सीटें जारी की गयी हैं। कॉमर्स में मधुबनी जिले के स्कूल और कॉलेज में सबसे ज्यादा 31,232 सीटें उपलब्ध है।

About Post Author