अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बंद आज : अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पटना। मोदी सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में जबरदस्त उपद्रव देखने को मिला है। विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन बिहार में जो हंगामा बरपा, उसके बाद नीतीश सरकार के ऊपर सवाल उठने लगे। आनन-फानन में सरकार ने राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया और शुक्रवार की शाम आला अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में यह तय किया गया कि अब उपद्रवियों से निपटने के लिए सख्ती बरती जाएगी। आज बिहार बंद को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उपद्रवियों से निपटने के लिए जिला और रेल पुलिस को शुक्रवार को अतिरिक्त बल मुहैया कराने के आदेश जारी कर किए गए। वही अर्द्धसैनिक बलों की 10 के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 35 कंपनियां जिलों में तैनाती की गई है। इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों के डीएम और एसपी को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। वही गृह विभाग ने पिछले दो दिनों से हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत एक्शन के आदेश दिए हैं।
जहानाबाद में प्रदर्शनकारी छात्रों ने बस और ट्रक में लगाई आग, पुलिस ने मोर्चा संभाला
अग्निपथ से योजना के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान अब सड़क पर उपद्रव दिखने लगा है, हालांकि प्रशासन ने आज पिछले 3 दिनों की अपेक्षा थोड़ी मुस्तैदी में नजर आ रहा है। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी छात्र सड़क पर उतर गए हैं। वही ज्यादातर जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित रहने की वजह से वीडियो और तस्वीरें सामने नहीं आ पा रही है। वही बंद के दौरान उपद्रव की पहली खबर जहानाबाद से सामने आई है। जहानाबाद में प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया है बस के पास खड़ी एक ट्रक में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी है। घटना जहानाबाद टेहटा ओपी की है। पटना–गया सड़क मार्ग के रेलवे गुमटी के पास खड़ी बस को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। इसके बाद जहानाबाद के डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे हैं किसी तरह हालात को काबू में लिया गया है।

About Post Author

You may have missed