BIHAR : गांधी सेतु का पश्चिमी लेन दुरुस्त, 31 जुलाई को उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

पटना। उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु पर आवागमन जल्द शुरू होने वाला है। गांधी सेतु पर जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है। 31 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे और इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इस योजना पर 1400 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। गांधी सेतु का अभी पश्चिमी लेन दुरुस्त किया गया है। इसके बाद पूर्वी लेन को तोड़कर दुरुस्त करने का काम शुरू किया जाएगा। यह योजना 2022 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। दोनों लेन बन जाने के बाद जेपी सेतु और राजेंद्र पुल का भार काफी कम होगा। इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और समय की भी बचत होगी। उम्मीद है अगले महीने से पूर्वी लेन को बंद कर तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें गांधी सेतु की जर्जर हालत को देखते हुए 2014 में केंद्र और राज्य सरकार के बीच इसे मरम्मत करने पर सहमति बनी थी। 2017 में इसका निर्माण शुरू हुआ। पहले पश्चिमी लेन को तोड़ा गया और इसका निर्माण किया गया। पिछले साल जून में इसके निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर दिसंबर तक कर दिया गया। पिछले साल हुई भारी बारिश की वजह से एक बार फिर इसकी समय सीमा बढ़ाकर मार्च 2020 कर दिया गया। लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते काम बंद करना पड़ा। अब यह पुल उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है।

About Post Author

You may have missed