प्रत्यय अमृत बने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव,कोरोना से लड़ाई के बीच तीसरी बार बदलाव

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे बिहार में राज्य सरकार में बड़ा फैसला लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के वर्तमान प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को पद से हटाते हुए प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।गत दो दिन पूर्व कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को फटकार लगाए जाने के बाद यह तय हो गया था की अब फिर से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नए अवसर की तैनाती होगी।इसके पूर्व कोरोना महा आपदा के काल में ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को हटाकर उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया था।कोरोना महाआपदा से जूझ रहे बिहार में एक-एक कर स्वास्थय विभाग के दो प्रधान सचिव को हटाने का मामला दरअसल विभागीय मंत्री तथा प्रधान सचिव के टकराव से जुड़ा हुआ बताया जाता है।चर्चा के मुताबिक संजय कुमार को भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ पटरी नहीं बैठ पाने के कारण विभाग से हटाया गया था।वहीं वर्तमान में उदय सिंह कुमावत की तो स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मुख्यमंत्री के समक्ष ही बात नहीं सुनने की शिकायत कर डाली थी। अंततः मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को बदलते हुए राज्य के मौजूदा ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तथा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव जैसे दो-दो बड़े पद संभाल रहे प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी है।

About Post Author

You may have missed