लोजपा रामविलास की केंद्र सरकार से बड़ी मांग, चिराग पासवान बोले- अग्निपथ को तुरंत वापस ले सरकार

पटना। सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का बिहार सहित कई राज्यों में विरोध हो रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना के विरोध को देखते हुए जमुई सांसद व लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। पत्र का माध्यम से चिराग पासवान ने रक्षा मंत्री से इस योजना पर विचार करने का आग्रह किया है। चिराग ने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। इसलिए इस फैसले को सरकार वापस ले। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे गये पत्र में चिराग पासवान ने कहा कि इस योजना के तहत देश के वैसे युवाओं जिनकी उम्र 17.5 से 21 वर्ष तक है उनकी बहाली चार वर्षों तक के लिए सेना में की जाएगी। जबकि सेना में भर्ती के लिए जो पुरानी प्रक्रिया थी उसके तहत देश के युवाओं ने लगातार तैयारी की थी और कर भी रहे हैं लेकिन इस योजना से युवाओं में काफी आक्रोश है और बिहार समेत अन्य राज्यों में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस योजना से केवल देश में बेरोजगारी और युवाओं में असंतोष बढ़ेगा : चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि इससे देश में बेरोजगारी और बढ़ेगी साथ ही युवाओं में असंतोष बढ़ेगा। अग्निवीरों की बहाली सिर्फ चार वर्ष के लिए की जा रही है और उसके बाद सभी अग्निवीरों में से सिर्फ 25 प्रतिशत को ही भारतीय सेना में स्थायी सेवा की स्वीकृति दी जायेगी और अन्य को कुछ चिहित राज्यों में नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी। इससे भविष्य में देश में बेरोजगारी चरम पर होगा जो कि देश के लिए एक बहुत बड़ी चिंता का विषय होगा। चिराग ने कहा कि आज भारत युवा भारत है और देश की आबादी में युवाओं की भागीदारी को नकारा नहीं जा सकता है ऐसे में सरकार के इस फैसले से देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। इसलिए मेरा आग्रह है कि देश के युवाओं के भविष्य और उनके अंदर उत्पन्न हो रहे आक्रोश को देखते हुए सरकार के इस आदेश पर पुनर्विचार किया और और इस आदेश को वापस लिया जाए।

About Post Author

You may have missed