अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद आज : बिहार में अलर्ट मोड पर प्रशासन, उपद्रवियों से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात

पटना। अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद है। बता दे की मोदी सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में सबसे ज्यादा प्रदर्शन देखने को मिला है इसलिए माना जा रहा है कि आज बंद का राज्य के अंदर व्यापक असर देखने को मिल सकता हैं। हालांकि बंद को देखते हुए एहतियातन स्कूल कॉलेज पहले ही बंद कर दिए गए हैं। अग्निपथ योजना के विरोध में आज सोमवार को छात्र संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। बंद को विपक्षी दलों के छात्र संगठनों ने समर्थन दिया है। वहीं बंद के कारण राजधानी के प्राइवेट स्कूल आज बंद हैं। गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूल खोले जाने थे। लेकिन ज्यादातर स्कूल स्थिती सामान्य होने पर मगंलवार से खोले जाएंगे। वहीं सोमवार को भी पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा। इस क्रम में करीब 350 ट्रेनें रद्द रहेंगी। सिर्फ रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक दूसरे जोन से खुल कर पूर्व मध्य रेल होकर दूसरे जोन में जाने वाली पासिंग ट्रेनें गुजरेंगी।
बिहार में अग्निपथ विरोध को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बढ़ा टकराव
वही बिहार में जिस तरह से हिंसक आंदोलन हुआ उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े किए थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आरोप लगाया था कि प्रशासन को जिस तरह उपद्रवियों से निपटना चाहिए था, वैसा नहीं किया गया। संजय जायसवाल के इस बयान के बाद बीजेपी और जेडीयू में टकराव भी बढ़ा लेकिन आखिरकार अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर अब नीतीश सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। आज भारत बंद को लेकर उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए जिलों के एसपी को निर्देश दिया है।
हिंसक घटनाओं को देखते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बीते रविवार की डीएम-एसपी के साथ बैठक
इसके साथ ही अग्निपथ योजना के खिलाफ हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कल ही यानी रविवार को सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से हुई इस बैठक में अधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने इस दौरान कहा कि जो भी कदम उठाना हो उठाएं पर हर हाल में विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। वही इस मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद गंभीरता से लिया है। उन्होंने राज्य के अधिकारियों को कल तलब किया था और उपद्रव को लेकर पूरी जानकारी मांगी थी। वही मुख्य सचिव ने डीएम-एसपी को तालमेल बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बलों की तैनाती करने का भी आदेश दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हर हाल में विधि-व्यवस्था बनी रहे। किसी भी सूरत में सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं होना चाहिए। वहीं कहीं भी कोई उपद्रव करने की कोशिश करता है तो सख्ती से निपटा जाए। वही किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किया जाएगा।

About Post Author