भागलपुर में थाना प्रभारी हत्याकांड का आरोपी कुख्यात दिनेश मणि पुलिस एनकाउंटर में ढेर,एसटीएफ को मिली सफलता

भागलपुर।बिहार पुलिस के एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।दरोगा के हत्यारे कुख्यात इनामी अपराधी दिनेश मुनि एसटीएफ के हाथों देर रात एनकाउंर में मारा गया।यह एनकाउंटर नवगछिया जिले के नारायण दियारा में हुआ है। एसटीएफ को गोपनीय जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि नारायणपुर दियारा में छिपा हुआ है।इस पुलिस-अपराधी मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

 

विदित हो की दिनेश मुनि खगड़िया जिले के थानाध्यक्ष आशीष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था।सूत्रों के अनुसार पिछले एक सप्ताह से लगातार वेश बदलकर एसटीएफ की टीम दियारा के इलाके में कुख्यात दिनेश मुनि के चक्कर में डेरा डाले हुई थी।दियारा के इलाके में मक्के के खेत में कुख्यात दिनेश छिपा रहता था। लेकिन कल रात वह शराब पीने के लिए अपनी गुफा से बाहर आया। फिर क्या था 7 दिनों से उसकी ताक में बैठी एसटीएफ की टीम ने हमला कर दिया।आदतन पुलिस टीम पर गोली चलाने का आदी कुख्यात दिनेश मुनि ने पहले ही की तरह पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। लेकिन इस दफा चाल उल्टा पड़ गया और जवाबी फायरिंग में एसटीएफ कई गोलियां दिनेश को जा लगी और मौके पर ही कुख्यात दिनेश मुनि मारा गया, जबकि उसके 3 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।कुख्यात दिनेश मुनि के मारे जाने पर भी पुलिस तकरीबन 2 घंटे का इंतजार करते रही।

About Post Author

You may have missed