बेटी को नहीं मिली पूरी छात्रवृत्ति तो मां ने स्कूल पहुंच शिक्षक पर किया हमला,मामला दर्ज

मसौढी।नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या -5 स्थित प्राथमिक विद्यालय, कैलाशनगर में पढ़ने वाली पांचवीं कक्षा की एक छात्रा को छात्रवृति की राशि नहीं दिए जाने पर छात्रा की मां ने विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए अपने हाथ में लिए हसुआ से उनके अंगूठे पर वार कर दिया जिससे प्रभारी शिक्षक जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर की है। इस संबंध में जख्मी शिक्षक थाना के मलिकाना मोहल्ला निवासी मो. शाकिब नजीर ने आरोपी महिला कैलाश नगर मोहल्ला निवासी गणेश राय की पत्नी पतिया देवी के खिलाफ मसौढ़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक पतिया देवी की छोटी पुत्री उक्त विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। उसे अबतक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली थी जिसे लेकर उसकी मां मंगलवार को स्कूल पहुंची और विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के साथ बकझक करने लगी। इस दौरान प्रभारी शिक्षक ने उसे यह कहते हुए वहां से जाने को बोला कि उसकी पुत्री की विद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है। इस कारण उसे छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी जा सकती। इधर इतना सुनते ही छात्रा की मां पतिया देवी आक्रोशित हो गई और अपने हाथ में लिए हसुआ से प्रभारी शिक्षक के अंगूठे पर वार कर दिया। इससे वे जख्मी हो गए । इस बीच विद्यालय में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। इस दौरान प्रभारी शिक्षक भयभीत हो गए और वहां से अपनी बाइक लेकर भागे – भागे मसौढ़ी थाना पहुंचे। बाद में उन्होंने इस संबंध में आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में प्रभारी शिक्षक ने बताया कि तीन माह पूर्व ही उन्होंने विद्यालय का प्रभार लिया है। जबकि छात्रा की छात्रवृति की राशि उनके प्रभार लेने से पूर्व से लंबित है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में छात्रा की उपस्थिति काफी कम रही है। इसी कारण उसे छात्रवृति की राशि नहीं मिल सकी है जबकि उसकी मां छात्रवृति को लेकर उसे लगातार धमकियां दे रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी।

About Post Author