विपक्षी एकता के बैठक से पहले नीतीश को लगा झटका, पटनायक के बाद KCR ने बैठक में शामिल होने से किया इनकार : सुशील मोदी

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और BJP सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि 12 जून की बैठक से पहले ही नीतीश कुमार की विपक्षी एकता का गुब्बारा फूट गया है। उन्होंने कहा की पहले नवीन पटनायक ने बैठक में आने से साफ इंकार कर दिया था अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की पार्टी बीआरएस ने भी 12 जून की विपक्षी एकता बैठक में शामिल होने से इनकार दिया। यह नीतीश कुमार को लगा और एक झटका है। सुशील मोदी ने आगे कहा कि KCR ने विपक्ष शासित 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में नीतीश कुमार को न्योता नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विदेश यात्रा पर रहने के कारण कांग्रेस की दूसरी-तीसरी कतार का कोई नेता ही पटना की विपक्षी जुटान में शामिल होगा। इसका कोई मतलब ही नहीं है। सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में केजरीवाल से कोई समझौता करने को राजी नहीं है। उन्होंने आगे कहा की जस्टिस दीपक मिश्र के विरुद्ध महाभियोग और दिल्ली संबंधी अध्यादेश के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने केजरीवाल का साथ नहीं दिया। फिर इनके बीच एकता कैसे संभव है? सुशील मोदी ने पूछा है कि क्या नीतीश कुमार कांग्रेस को केरल और बंगाल में वहां के सत्तारूढ दलों यानि माकपा और TMC के लिए मैदान छोड़ने को राजी कर सकते हैं? सिर्फ एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी और एक दल भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने के नकारात्मक मुद्दे पर विपक्षी दलों को इकट्ठा करने की मंशा कभी सफल नहीं होगी। ये अभी से ही साफ दिख रहा है।

About Post Author

You may have missed