PATNA : रैनबो होम की बच्चियों को दिए ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण

पटना(अजीत)। रैनबो होम की बच्चियों के साथ मस्ती किए और कुछ बच्चियों को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया। राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षिका नीतू शाही ने बच्चियों के साथ खेलकूद व मनोरंजन के कई गेम्स सिखाएं। वही इसके अलावा कबाड़ से जुगाड़ आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग के टिप्स बताए गए। शिक्षिका ने बताई की रैनबो होम के बच्चों से 2 साल से अधिक समय से लगाव है और मैं हमेशा यहां आकर इन बच्चियों को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देती हूं ताकि ये बच्चे आने वाले समय में आत्मनिर्भर बने। इन बच्चियों को मैं निशुल्क प्रशिक्षण देती हूं और मेरे द्वारा कबाड़ से जुगाड क्राफ्ट भी सिखाई जाती है। निशुल्क हेयर कट भी किया जाता है और बच्चियों को हमेशा जरूरत की सामान भी दिया जाता है। शिक्षिका ने समाज के सभी लोगो से अपील करते हुए कहा की आप सभी भी जरूरतमंद बच्चों की छोटी-छोटी मदद कर इनके भी सपने को पूरा करने में अपना सहयोग दे ताकि ये बच्चे भी अपने लक्ष्य पाने में कामयाब हो सके।

About Post Author

You may have missed