वैशाली में कोचिंग जा रही छात्रा को बदमाशों ने बीच सड़क पर पीट-पीटकर मार डाला, छेड़खानी से परेशान होकर की थी शिकायत

हाजीपुर। वैशाली में बहन के साथ कोचिंग जा रही छात्रा की बीच सड़क पर बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बदमाशों ने चार दिन पहले भी छेड़खानी की थी। छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिवार से की थी। परिवार ने आरोपियों को समझाया था। डॉक्टर के मुताबिक छात्रा की पिटाई से ब्रेन हैमरेज हो गया। इससे उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस का कहना है कि परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रा की उम्र 15 साल थी। वो 8वीं क्लास में पढ़ती थी। उसकी कोचिंग घर से डेढ़ किलोमीटर दूर थी। वह बहन के साथ पढ़ने जा रही थी। शिकायत से नाराज बदमाशों ने उसे गुरुवार को रास्ते में घेर लिया। ईंट-पत्थर और रॉड से पीटने लगे। बेटी से मारपीट की सूचना जब परिवार को मिली तो वो मौके पर पहुंचे। छात्रा के शरीर से खून बह रहा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। इसके बाद परिजनों ने कतार्हा थाना को मामले की सूचना दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मामला कतार्हा थाना क्षेत्र का है।
छात्रा के चाचा ने कहा, अक्सर छेड़छाड़ करते रहते थे
छात्रा के चाचा ने कहा कि उनकी भतीजी बहन के साथ कोचिंग गई थी। रास्ते में अमोद सिंह, राजेश सिंह, अमर सिंह ने मिलकर छात्रा के साथ मारपीट की। पहले भी वो छात्रा के साथ छेड़खानी कर चुके थे। उसने घर आकर अपने परिजनों को सारी बात बताई थी। जिसके बाद मनचलों को समझाया गया था। इसी खुन्नस को लेकर सभी ने भतीजी को पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉ. ने बताया कि पिटाई के कारण बच्ची का ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि एक छात्रा का शव मिला है। परिवार हत्या की बात कह रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

About Post Author

You may have missed