अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर…एएसपी लिपी सिंह एक्टिव मोड में

अपराधियों के ठिकानों पर देर रात की छापेमारी

बाढ़। जब पूरा शहर नींद के आगोश में था तब बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ सड़क पर उतरी थी। एएसपी लिपी सिंह के नेतृत्व में बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत आठ जगहों पर सघन छापामारी की गई है। बताया जाता है कि अनुमंडल के कुख्यात अपराधी प्रताप सिंह और भगत मुखिया के ठिकानों पर रेड किया गया। छापेमारी के दौरान अपराधी प्रताप सिंह के घर से 9 एमएमए पिस्टल बरामद किया गया है। वहीं छापेमारी की सूचना पाकर प्रताप घर से भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद पुलिस ने जलगोविंद गांव में छापेमारी की। यहां भगत मुखिया और उसके कुछ सहयोगियों के घर छापेमारी हुई। भगत मुखिया फरार हो गया था। परिजनों को एएसपी ने शीघ्र भगत को सरेंडर कराने की चेतावनी दी है।
इसके अलावा मोकामा, बख्तियारपुर और पंडारक में भी सघन छापामारी की गई। छापामारी के अलावा हाईवे पेट्रोलिंग की गई. देर रात एक बजे से लेकर सुबह चार बजे तक एएसपी के नेतृत्व में अनुमंडल की पूरी पुलिस सड़कों पर मौजूद रही और सघन तलाशी ली गई। खुद एएसपी बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक पर हाईवे पेट्रोलिंग करती रही। बाढ़ के इंस्पेक्टर कामाख्या नारायण सिंह मलाही के पास कैंप करते रहे। पंडारक थाना की पुलिस पंडारक, घोसवरी थाना की पुलिस पैजना पुल के पास, मोकामा थाना की पुलिस शिवनार मोड़ के पास हाईवे पेट्रोलिंग करती रही। खुद एएसपी पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करती रही।

About Post Author

You may have missed