पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा,सामान्य वर्ग के गरीबों का आरक्षण मिलना न्यायसंगत

जमुई।अँगक्षेत्र के लोकप्रिय जदयू नेता एवं चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा है कि केंद्र की एनडीए सरकार ने आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को आरक्षण देने का फैसला किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी को दिल से हार्दिक साधुवाद! यह हम सबों के उस प्रयास का एक छोटा ही सही सार्थक नतीजा है कि जिसमें हम सबों ने मांग किया था — सामाजिक के साथ-साथ आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर नौकरियों एवं शिक्षण संस्थाओं में नामांकन के आरक्षण दिया जाय। गरीबी हर समाज के लोगों के बीच है। ऐसे में सदियों से वंचित, उपेक्षित, शोषित वर्ग को आरक्षण का संरक्षण दिया जाना आवश्यक है, लेकिन उनके साथ-साथ सभी समाज के गरीब लोगों को भी आरक्षण का प्रोत्साहन मिलना ही चाहिए। इसी दिशा में यह एक अच्छी कोशिश है। हालांकि, मेरी मांग है कि पिछड़े, दलित समुदाय के उन लोगों तक आरक्षण की रोशनी पहुंचनी आवश्यक है जिन्हें अभी तक उसका लाभ नहीं मिला है। बल्कि, उसी समाज में एक ऐसा अत्यधिक सम्पन्न समुदाय पैदा हो गया है जो आरक्षण का अधिकांश लाभ बार-बार ले रहा है। दिल्ली, मुम्बई, पटना जैसे बड़े शहरों में रहकर वह बारम्बार लाभान्वित हो रहा है। लेकिन हमारे सोनो, चकाई, जमुई, सिकंदरा, झाझा, लक्ष्मीपुर, अलीगंज, खैरा, गिद्धौर, बरहट, बांका, कटोरिया, बेलहर, अमरपुर, सुल्तानगंज, धोरैया, रजौन, फुल्लीडुमर, शंभूगंज, बाराहाट, शाहकुंड, चांदन, बौंसी आदि अंग क्षेत्र के गरीब पिछड़े, दलित, आदिवासी को लाभ नहीं मिलता। उसी तरह सामान्य वर्ग के गरीब लोग भी पीछे रह जाते हैं। लिहाज़ा, इस सार्थक प्रयास की हम सब सराहना करते हैं। सही दिशा में एक ठोस कदम है। अभी और आगे जाना है।

About Post Author

You may have missed