बाढ़: मजदूर को मजदूरी मांगना पड़ा भरी, मारी गोली
बाढ़। बिहार में अपराधियों और दबंगों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बाढ़ का है, जहां एक मजदूर को दबंगों ने महज इसलिए गोली मार दी कि उसने अपनी मजदूरी मांगी थी। मजदूरी देने के बजाय जिस मकान में वह काम कर रहा था तो दबंग व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। बाढ़ थाना के मलाही गांव निवासी मजदूर श्रवण पासवान गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताया जा रहा है। नाजुक हालात को देख कर चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है तो वहीं बाढ़ थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।