बिहार में बढ़ती जा रही है बैंकिंग फ्रॉड की घटनाएं,बिहटा में फिर ठगे गए किसान

निशांत कुमार,बिहटा।बिहटा प्रखड के अम्हारा स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के एक खाताधारी के खाते से किसी ने फर्जी तरीके से 50 हजार की निकासी कर ली और इसकी जानकारी न ही बैंक के अधिकारीयों को हुई और न ही खाताधारी को। दरअसल अम्हारा गांव के रहने वाले किसान योगेंद्र यादव का मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में खाता है। अपने इस खाते में योगेंद्र ने जमीन अधिग्रहित होने के बाद मिले मुआवजे की राशि रखी थी। दो दिन पहले जब योगेंद्र बैंक से पैसे निकालने पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से 50 हजार निकल चुके है ,ये सुन कर योगेंद्र अचरज में पड़ गए और बैंक मैनेजर को लिखित शिकायत की है कि उनके खाते से बिना उनकी जानकारी के किसी ने फर्जी तरीके से 50 हजार रूपये निकाल लिए है।इधर घटना के बाद मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने कहा कि मामला सही है। शिकायत आने के बाद की गई जाँच से पता चला है कि ये निकासी आरबीएल बैंक  द्वारा किया जिसका मतलब आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के तहत की गई है। फ़िलहाल शिकायत के आधार पर जाँच की जा रही है और इसकी जानकारी हेड ऑफिस को भी दे दी गई है। वहीँ पीड़ित योगेंद्र यादव ने इस मामले की लिखित शिकायत बिहटा थाना में भी दर्ज करा दी है। साइबर क्राइम का ये कोई पहला मामला नहीं है इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आते रहे है।अब देखना ये है कि इस मामले में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक किस तरह से अपने पीड़ित खाताधारी को न्याय दिला पाती है।

About Post Author

You may have missed