किशनगंज में चार बांग्लादेशी नागरिकों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, 3 मोबाइल जब्त

किशनगंज। बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ कर किशनगंज स्टेशन पहुंचे चार बांग्लादेशी को आरपीएफ़ ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई गुरुवार देर रात स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर की गई। जहां 26 जनवरी को लेकर जांच कर रही आरपीएफ़ ने चार संदिग्धों को प्लेट फॉर्म नंबर दो पर बात करते देखा। टीम को देख चारों बांग्लादेशी घबरा गए। जिसके बाद चारों से पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आरपीएफ़ थाना ले जाया गया। यहां आरोपी एक कागज में लिखे को पढ़कर अपना पता बता रहे थे। कागज पर पता उत्तर दिनाजपुर जिला के पोस्ट बुलपारा थाना गवालपोखर बंगाल लिखा था। कड़ाई से पूछते ही सभी ने अपना असल पता बता दिया। आरोपियों में 23 वर्षीय अजीजुल पिता शौकत अली ग्राम दमल पोश्चिमपारा थाना होरीपुर जिला ठाकुरपुर बंगलादेश, 23 वर्षीय सुमन दास पिता डिक्कू दास व 25 वर्षीय अमल चंद्र वर्मन दोनों ग्राम छोटा सिंहया वार्ड नंबर एक थाना बेलिया डांगी बांग्लादेशी व 34 वर्षीय रॉबिन चंद्र वर्मन पिता निमायचंद्र वर्मन ग्राम सिनिहारी तालटोली वार्ड नंबर तीन थाना रुहिया जिला ठाकुरपुर बांग्लादेश बताया। जीआरपी के रेल डीएसपी अविनाश कुमार ने युवकों से पूछताछ की। आरपीएफ़ इंस्पेक्टर बीएम धर ने बताया कि चारों बंगलादेशी बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश किया।

About Post Author

You may have missed