दानापुर कोर्ट में बाहुबली अनंत सिंह की हुई पेशी: समर्थकों की उमड़ी भीड़, लगे जिंदाबाद के नारे

पटना। दानापुर कोर्ट में पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की पेशी हुई। बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह अपहरण मामले में अनंत सिंह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पवन कुमार के कोर्ट में सशरीर पेश हुए। इस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। बेऊर जेल से अनंत सिंह एबुलेंस से कोर्ट पहुंचे थे। एंबुलेंस से बाहर आते ही सबसे पहले उन्होंने समर्थकों का अभिवादन किया। इस संबंध में उनके वकील सुनील कुमार ने बताया कि बिहटा थाना कांड संख्या 859/14 मामले में मोकामा के पूर्व विधायक सह राजद नेता अनंत सिंह आज कोर्ट में पेश हुए। अपहरण का मामला पूरी तरह से गलत है। पैसे के लेनदेन का मामला है। जिसे अपहरण का रूप दिया गया है। अनंत सिंह पर ठेकेदार सह बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू का अपहरण कर वसूली और प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। इस मामले में अनंत सिंह, राजद के पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह समेत 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें आरोपी अभी भी फरार हैं। वहीं, अनंत सिंह ने कहा था कि बिल्डर ने उनके चार करोड़ रुपये लिए हैं। विधानसभा का चुनाव उन्होंने जेल से लड़ा था। चुनाव के दौरान उन्हें भागलपुर जेल भेज दिया गया था। भागलपुर जेल में उन पर पुलिस अधिकारी को धमकी देने के भी आरोप लगे थे।

About Post Author

You may have missed