बाढ़ से गायब दो युवकों में से एक दीपक की लाश बरामद,परिजनों ने किया एनएच जाम-हंगामा

पटना।बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र से गायब दो युवकों अमरजीत तथा दीपक में से एक दीपक नाम के युवक की लाश बाढ़ के ही पंडारक थाना क्षेत्र के छपेरा तर में गंगा नदी के पास बरामद हुई है।बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने बाढ़ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।पुलिस ने शव को मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया।मृतक के परिजनों ने शव मिलने के बाद एनएच 31 को गुलाब बाग चौक के पास जाम कर दिया।मृतक के परिजन तथा स्थानीय लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। काफी देर तक आवागमन ठप्प रहा। बाद में प्रशासन के द्वारा बड़ी मुश्किल से समझाने के बाद जाम हटाया जा सका। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र से दो युवकों के गायब हो जानेकी खबर आई थी।बाढ़ के सती स्थान मोहल्ले के ही रहने वाले दो युवक अमरजीत तथा दीपक दोनों गत रात्रि से गायब बताए गए।उनके परिजनों ने बताया कि किसी दोस्त के द्वारा उन्हें बाढ़ अनुमंडल स्थित नवादा पंचायत गैस गोदाम के समीप बुलाया गया था।उक्त स्थान पर छानबीन करने के बाद दोनों युवकों का पता तो नहीं चला।मगर उनकी मोटरसाइकिल जिससे वे दोनों निकले थे,वह बरामद हो गयी थी।दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इस संबंध में परिजनों के द्वारा दिए गए सूचना के बाद पुलिस भी हरकत में आयी। बाढ़ के एएसपी अंबरीश राहुल ने युवकों के परिजनों से मुलाकात किया था तथा घटना की जानकारी ली थी।इस संबंध में गायब युवक के दादा ने बताया था की कल रात में दोस्त के द्वारा बुलाए जाने के बाद अचानक से वह निकले तथा जल्द घर आने के बाद कहीं।मगर अभी तक नहीं लौटे।बाद में चिंता होने के बाद परिजनों ने पुलिस के सहयोग से उनकी तलाश आरंभ कर दिया। फिलहाल गायब दोनों युवकों में से एक दीपक की लाश को बरामद हो गई है।मगर प्रशासन के द्वारा दूसरे युवक अमरजीत की तलाश की जा रही है। इस संबंध में बाढ़ थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।दूसरे युवक को बचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।इधर गायब दोनों युवकों में से एक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।

About Post Author

You may have missed