PATNA : आप नेता बबलू प्रकाश जेल से हुए रिहा

पटना। वार्ड नंबर 53 के उत्तरी गली स्लम बस्ती के पुनर्वास मामले में पटना जिलाधिकारी से विवाद मामले में गिरफ्तार आप नेता बबलू प्रकाश आज कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए। बबलू प्रकाश की रिहाई पर आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि बबलू प्रकाश को गरीबों की आवाज मजबूत करने की सजा दी गई थी, परंतु जेल और पुलिस की दवाब मे बबलू प्रकाश की आवाज को किसी भी तरह दवाया नहीं जा सकता है। अपनी रिहाई के पश्चात बब्ल्लु प्रकाश ने कहा कि सच्चाई की राह पर चलते हुए उत्तरी गली से उजाडे गए गरीबों की लडाई लड़ता रहूँगा। उन्होंने कहा कि पटना के जिलाधिकारी को फिर से एक बार मसूरी भेज कर ट्रेनिंग करवाने की जरूरत है। जिलाधिकारी महोदय जब एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पर थप्पड़ चला सकते हैं तो आम आदमी अपनी परेशानी लेकर उनके पास कैसे जा सकता है। वही उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के कृतियों को लेकर मैं अपनी बात सही प्लेटफॉर्म पर रखूँगा।

About Post Author

You may have missed