महिलाओं पर ऐसे बयान देने वालों की जीभ काट लेनी चाहिए, बाबा रामदेव अब इज्जत के लायक नहीं : पप्पू यादव

  • महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर देश में गर्म हुई सियासत, जाप प्रमुख ने रामदेव पर किया तीखा हमला

पटना। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बाबा रामदेव के विवादित बयानों की जमकर निंदा की। बोलते-बोलते पप्पू यादव भी सीमा लांघ गये और कुछ ऐसा बयान दे डाला जिससे वो भी विवादों में घिर गये हैं। रविवार को कटिहार में पप्पू यादव ने जो बयान दिया वो अब सुर्खियों में है। दरअसल उन्होंने गलत बयानबाजी को लेकर कहा कि ऐसे लोगों की जीभ काट लेनी चाहिए। महिलाओं के लिए अभद्र कथन कहने वाले बाबा रामदेव इज्जत देने के काबिल नहीं है। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की योग गुरु बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद चारों तरफ उनकी निंदा हो रही है। पप्पू यादव ने कहा हमारी माता, बहनें देवी की स्वरूप हैं। हमारे देश में महिला को मां शक्ति का दर्जा दिया है। हमारी माता, बहनों के लिए इस तरह की आपत्तिजनक बयान देना। ऐसे लोगों की जीभ काट लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव का बयान काफी निंदनीय है। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।
बाबा रामदेव ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि बाबा रामदेव ने एक योग शिविर में महिलाओं के परिधानों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि महिलाएं साड़ी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। सलवार सूट पहने तो भी और अगर मेरी तरह कुछ नहीं भी पहने तो भी अच्छी लगती है। बाबा रामदेव की इस आपत्तिजनक टिप्पणी की जमकर निंदा हुई है।गौरतलब है कि पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता के पश्चात संगठन का विस्तार करते हुए कई लोगों को मनोनयन पत्र देकर व माला पहना कर विशेष जिम्मेदारी भी दी ।

About Post Author

You may have missed