राजद प्रदेश अध्यक्ष ने बागेश्वर धाम के बाबा को बताया उन्मादी, जगदानंद बोले- वह कभी संत नहीं हो सकता, मचा बवाल

पटना। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को पटना आने वाले थे लेकिन उनके कार्यक्रम में अब बाधा डालते हुए दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के गांधी मैदान में बिहार सरकार की अनुमति नहीं मिलने के बाद अब उनका बिहार आना मुश्किल लग रहा है और अब राजनीति का दौर भी शुरू हो चुका है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन को लेकर तेज प्रताप की बयानबाजी के बाद अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बयान दिया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन पर बात करते हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दे दिया है। जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को उन्मादी करार दे दिया है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि ऐसे व्यक्ति को जेल में होना चाहिए। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने को लेकर विवादि बयान देते हुए कहा कि जिसका मन होता है वही बाबा बन जाता है। ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए। जेल में नहीं हैं यही अफसोस की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग उन्माद फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग संत कैसे हो सकते हैं ये उन्मादी हो सकते हैं और उन्मादी संत हो जाएं ऐसा भारत में नहीं होता है। वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं कोई उन्माद नहीं फैला रहा हूं और अपने धर्म का प्रचार कर रहा हूं। मैं सनातन का प्रचार कर रहा हूं। बता दें कि देश में धीरेंद्र शास्त्री को सुनने वालों की संख्या में लाखों में है। धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने पर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू- मुस्लिम को लड़वाने के लिए आ रहे हैं, तो मैं उनका विरोध करूंगा। एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा। भाईचारे का संदेश देंगे तो बिहार में उनकी एंट्री हो सकती है।

About Post Author

You may have missed