विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए अवध बिहारी चौधरी आज करेंगे नामांकन, सीएम और डिप्टी सीएम समेत कई लोग रहेंगे मौजूद

  • विधान पार्षद के उप सभापति के पद के लिए राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी करेंगे नामांकन

पटना। आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनने जा रहें हैं। बुधवार को बीजेपी के विजय सिन्हा के इस्तीफे के बाद आज वे इस पद के लिये नामांकन करेंगे। वहीं आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे विधान परिषद के उपसभापति के लिए नामांकन करेंगे। वही विधान परिषद को स्थायी सभापति के साथ ही उपसभापति भी मिलने जा रहा है। इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन से जुड़े सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। वहीं सभापति के लिए बुधवार को जेडीयू एमएलसी देवेश चन्द्र ठाकुर ने सीएम और डिप्टी सीएम की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया था। स्पीकर पद के लिए अवध बिहारी चौधरी अपना नामांकन पत्र विधानसभा सचिव के पास जमा करेंगें। नामांकन के बाद कल यानी शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान उनका विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुनाव हो जाएगा। उसके बाद वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे। वहीं सभापति के लिए कल जेडीयू एमएलसी देवेश चन्द्र ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया था। आज विधानस परिषद के विशेष सत्र में उन्हें आधिकारिक रूप से सभापति घोषित किया जाएगा और वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे।

वही बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का ऐलान भी हो गया है। बीजेपी ने मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है जबकि सम्राट चौधरी को विधान परिषद का नेता चुना गया है। वहीं विजय सिन्हा को विधानमंडल दल का नेता भी चुना गया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है। संजय जायसवाल ने लेटर जारी करते हुए बिहार विधानसभा के स्पीकर से अनुरोध किया है कि भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता देगें।

About Post Author

You may have missed