एक्सिस बैंक के एटीएम में लगी आग, कैश बॉक्स सुरक्षित

फतुहा। रविवार को शाम करीब सात बजे चौराहे के निकट मेन रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बंद पड़े एक्सिस बैंक के अंदर से धुआं उठने लगी तथा लोग बैंक के पास जमा होने लगे। बैंक के उपर रह रहे मकान मालिक ओम प्रकाश ने तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस के साथ साथ शाखा प्रबंधक को दी। इधर बैंक के अंदर से धुआं तेजी से बाहर निकलने लगी। स्थानीय लोगो ने पाइप के जरिए बैंक परिसर में पानी देने लगे। पुलिस मौके पर पहुंच कर बैंक के गेट पर लगे ताले को कटवाया तो देखा कि बैंक के एटीएम में आग लगी हुई है। तत्काल फायर की गाड़ी से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। एटीएम का अगला हिस्सा इस घटना में पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही बैंक के अगले हिस्से की सीलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पटना से शाखा प्रबंधक प्रेम प्रकाश गुप्ता बैंक पहुंचे तथा पुरी बैंक का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होने आग लगने का कारण एटीएम में शार्ट सर्किट बताया तथा एटीएम का कैश बाक्स सुरक्षित बताया। शाखा प्रबंधक के अनुसार एटीएम बैंक परिसर में ही स्थित रहने के कारण रविवार को एटीएम सेवा बंद रहता है।

About Post Author

You may have missed