बाढ जेल में बंद कुख्यात होंगे दूसरे जेल में शिफ्ट, ASP ने सुबह-सुबह की छापेमारी

बाढ। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह बाढ़ उपकारा में सघन छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सभी वार्डों की तलाशी ली गई। इस दौरान बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार भी साथ में थे। छापामारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी हुई। जेल में कई अनियमितताएँ पाई गई, जिनकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को प्रेषित की जाएंगी। छापामारी के दौरान तीन मोबाइल फोन, एक बैटरी, गाँजा का चिलम, चाकू, लोहे की कई सरिया, गुटखा, खैनी, सिगरेट भी बरामद किया गया है, साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में भेजे जाने की भी समीक्षा की गई। जेल में फिलहाल कई कुख्यात बंदी हैं जिनको दूसरी जेलों में भेजा जाएगा।

लिपि सिंह ने जेल अधिकारियों को वार्डों की नियमित सघन तलाशी, जेल मैनुअल का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है। छापामारी में बाढ़ एसएचओ संजीत कुमार सिंह, पंडारक और एनटीपीसी थानाध्यक्ष भी शामिल थे।

About Post Author

You may have missed