नौबतपुर के गोनवाँ से युवक का अपहरण

नौबतपुर। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के गोनवाँ से युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है ।पुलिस के तमाम दावों के उलट अपराधियों के तांडव पर लगाम लगता नहीं दिखाईं दे रहा है। रंगदारी मांगने और अपहरण करने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। अपराधी अपहरण कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और पुलिस जांच के नाम पर शांत बैठ जा रही है। पटना पुलिस के तमाम कवायदों के बावजूद अपराध पर नियंत्रण की कोशिशें विफल हो रही है। इसी क्रम में रविवार की देर रात पटना से सटे नौबतपुर में एक बार फिर अपराधियों का वर्चस्व कायम हो रहा है। ताजा मामला नौबतपुर के गोनवाँ गांव का है। जहां रविवार की रात अपने सीमेंट के दुकान में सो रहे एक व्यक्ति की कुछ अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। परिजनों ने नौबतपुर थाना ने अपहरण का केस दर्ज कराया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 55 वर्षीय अशोक कुमार उर्फ राजू अपने गोनवाँ स्थित सीमेंट की दुकान सुधीर सीमेंट स्टोर में ही एक कमरे में सोते थे हर रोज वो अपनी दुकान में ही सोते थे ।परिजनों के मुताबिक रविवार को भी अशोक सो रहे थे कि तभी तीन बाइक पर सवार 9 की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और अशोक का अपहरण कर लिया। फिलहाल परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। परिजनों ने बताया कि 15 दिन पहले भी बाइक सवार कुछ लोग अशोक को धमका चुके है। लेकिन अशोक से अपराधियों का क्या विवाद है और उसका अपहरण क्यों किया गया है ये किसी की पता नही चल सका है। अशोक के लापता होने के बाद से अभी तक किसी का फिरौती के लिए फोन भी नहीं आया है। फिलहाल अशोक के अपहरण के बाद से गोनवाँ गांव में दहशत का माहौल है। इधर नौबतपुर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराया गया है प्रथमदृष्टया मामला अपहरण का लग रहा है लिहाजा मामले की गहन छानबीन की जा रही है साथ हो डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। इधर नौबतपुर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर वहां के लोगों में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर खासा रोष है। गौरतलब है कि रविवार को ही नौबतपुर के बादीपुर में एक केन बम मिलने से सनसनी फैल गई थी उस मामले में भी पुलिस के हाँथ खाली है। फिलहाल अशोक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सभी उनके सकुशल वापसी की कामना कर रहे है। गांव का हर कोई उसे एक अच्छा व्यक्ति बता रहा है।

About Post Author

You may have missed