पालीगंज में आर्य समाज मंदिर के चारदीवारी निर्माण कार्य रोके जाने के खिलाफ हुई बैठक

पटना। पालीगंज स्थानीय बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में चल रहे चारदीवारी निर्माण कार्य को पदाधिकारियों द्वारा रोके जाने के खिलाफ आर्य समाज मंदिर विकास व निगरानी समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को आर्य समाज मन्दिर परिसर में बैठक किया। जानकारी के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता आर्य समाज मंदिर विकास व निगरानी समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र ने किया। वही इस मौके पर मौजूद सदस्यों ने बताया कि आर्य समाज मंदिर की 9 डिसिमल अपनी निजी जमीन है। जिसपर पूर्व में ही दो कमरे का निर्माण हो चुकी है। जिसमे अनेको कार्यक्रम होते रहती है। उसी मंदिर की जमीन पर चारदीवारी निर्माण कार्य कराई जा रही है। वही इसी बीच किसी ने पालीगंज SDO जयचंद यादव को अवैध रूप से चारदीवारी निर्माण कराई जाने की सूचना दिया। सूचना पाकर SDO ने पालीगंज सीओ को मामले से अवगत कराया। उसके बाद सीओ ने चारदिवारी निर्माणस्थल पर अंचल अमीन मनीष कुमार को भेजकर कार्य रुकवा दिया। जिसके बाद समिति के सदस्यों ने सारी कागजात लेकर पालीगंज SDO जयचंद यादव से मिलने पहुंचे। लेकिन SDO ने बिना कागजात देखे कार्य रोकने का मौखिक आदेश दे दिया। वही, बैठक में समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि यदि SDO का रवैया सही नही रही तो हमसभी जिलाधिकारी सहित सभी सक्षम पदाधिकारियों के पास पहुंचकर न्याय के लिए गुहार लगाएंगे। वही इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र, सचिव राजकिशोर सिंह, वार्ड पार्षद रंधीर नारायण सिंह व डॉ। ज्ञान प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed