बिहार पुलिस भवन निर्माण के सहायक अभियंता रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक्शन में SVU

पटना। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने विशेष कार्रवाई के तहत आज बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम के सहायक अभियंता को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रथम श्रेणी संवेदक सुनील कुमार का 24 लाख 15 हजार रूपये का बिल लंबित था। जिसे भुगतान करने की एवज़ में सहायक अभियंता मो. अब्दुल रकीब के द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिससे परेशान होकर संवेदक सुनील कुमार ने स्पेशल विजिलेंस यूनिट से शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीयू के एडीजी नैयर हसनैन खान के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। एडीजी नैयर हसनैन खान के निर्देश पर टीम के द्वारा शिकायत की जांच की गई जिसके बाद उसे सत्य पाया गया।

वही मंगलवार को एसवीयू की टीम डीएसपी के नेतृत्व में जहानाबाद में निर्माण साइट पर रेड कर रिश्वत लेने के आरोपी सहायक अभियंता मो. अब्दुल राकीब को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसवीयू की टीम यह पता कर रही है की रिश्वत के रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं। वही उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड में रिटायर्ड डीएसपी कर्मलाल जो निगम में संविदा पर पदस्थापित थे। उन्हें भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इसके अतिरिक्त बिहार पुलिस भवन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के एक वरीय अभियंता के घर एसवीयू की रेड हो चुकी हैं और करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार का सबूत हाथ लगा था।

About Post Author

You may have missed