बिहार का मोस्ट वांटेड मंटू सिंह मुंबई से गिरफ्तार, डेढ़ दशक से कायम है गिरोह का दबदबा

पटना। मुजफ्फरपुर का बाहुबली अपराधी सरगना मंटू सिंह उर्फ मंटू शर्मा को मुजफ्फरपुर की विशेष पुलिस टीम ने मुंबई में दबोच लिया है। मोस्ट वांटेड अपराधी सरगना मंटू सिंह को पुलिस मुंबई से पटना ला रही है। मंटू सिंह पर पटना-मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में आपराधिक वारदातों की लंबी फेहरिस्त दर्ज है। लगभग 15 वर्षों से शंभू-मंटू गिरोह बिहार में ठेकेदारों के लिए दहशत का पर्यायवाची शब्द बन चुका है। इस गिरोह के सरगना शंभू सिंह को पिछले विधान पार्षद चुनाव के दौरान राजद ने मुजफ्फरपुर से बतौर उम्मीदवार खड़ा किया था। मंटू सिंह लंबे अरसे से फरार बताया जाता है। अभी हाल में ही उसके करीबी शूटर ओंकार सिंह को मुजफ्फरपुर में एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था। मंटू सिंह पर पिछले अगस्त में मुजफ्फरपुर में एक रंगदारी का एफआईआर दर्ज हुआ है। जिसे लेकर एसटीएफ मुजफ्फरपुर पुलिस को उसकी तलाश थी। शंभू-मंटू गिरोह बिहार में बड़े पैमाने पर ठेके मैनेज करने का काम करता है। किसी जमाने में शंभू-मंटू दोनों उत्तर बिहार के बाहुबली विधायक के शागिर्द हुआ करते थे। बाद में उन्होंने अपना गिरोह बना लिया तथा अंडरवर्ल्ड में अपनी बादशाहत कायम कर ली। सरगना मंटू सिंह के गिरफ्तारी को मुजफ्फरपुर पुलिस के लिए विशेष उपलब्धि मानी जा रही है।

About Post Author

You may have missed