बालू माफिया कांड : खनन मंत्री पहुंचे मौके वारदात कहां होगी सख्त कारवाई, एडीजी ने बताया जेल कनेक्शन

पटना(अजीत)। बिहटा में बालू माफिया की सैकड़ों राउंड गोलीबारी की घटना के बाद बिहार सरकार के खनन मंत्री रामानंद यादव ने 24 घंटे के अंदर ग्रामीणों से भेंट किया और आश्वासन दिया की किसी को दहशत में रहने की जरूरत नहीं हैं। बालू माफिया के खिलाफ पुलिस को सख्त कारवाई का आदेश दिया गया हैं। हमारे रहते कोई बालू माफिया का नहीं चलने वाला हैं। अवैध खनन को पूर्णत: रोका जायेगा। वही उन्होंने मौके वारदात पर ही विभाग के आला अधिकारियों को अवैध खनन रोकने और शामिल लोगों के खिलाफ कारवाई का निर्देश दिया। एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की बिहटा में बालू माफिया के गोलीबारी में भोजपुर का विमलेश कुमार मारा गया हैं। इसके अलावा कोई हताहत होने की रिपोर्ट नहीं हैं।

वही इस गोलीबारी में जेल कनेक्शन की बातें सामने आ रही हैं। पूर्व में बालू माफिया सिपाही और फौजी गुट सक्रिय रहे हैं। फौजी की हत्या पूर्व में हो चुकी हैं। सिपाही फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं। पुलिस ने घटना स्थल से 50 खोखा बरामद किया हैं। घटना स्थल पर पुलिस पीकेट बना दिया गया हैं। वही इस गोलीबारी कांड में जो भी शामिल है उन्हें बक्सा नहीं जायेगा। इसके लिए पुलिस के कई टीम को लगाया गया हैं। एडीजी ने आगे बताया की पुलिस और खनन विभाग की टीम ने 1 जून से 21 सितंबर तक कुल 44 एफआईआर दर्ज किया हैं। रानीतलाब में16, बिहटा में 11, मनेर में 6, दानापुर में 5, पालीगंज में 2, शाहपुर 1, सिगोढ़ी 1, बिक्रम 1 एवं दुल्हिनबाजार में 1है।

About Post Author

You may have missed