मंटू हत्याकांड का पर्दाफाश : फरार चल रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भूमि विवाद में दिया गया था घटना को अंजाम

पटना। राजधानी के फुलवारीशरीफ स्थित सबजपूरा में 15 दिन पूर्व हुए मंटू शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने एक और खुलासा किया है। वही पटना पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े 2 अन्य शूटरों को भी शनिवार को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से पिस्तौल एवं गोली बरामद किया है। वही शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि 14 दिसंबर को BMP 16 के सामने अपराधियों ने मंटू शर्मा उनके पिता सुधीर कुमार और उनके छोटे भाई को गोलियों से भून डाला था। वही इलाज के क्रम में मंटू शर्मा एवं उनके पिता की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की CCTV फुटेज निकालकर छानबीन की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई। वही फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। वैज्ञानिक तरीके से जांच के क्रम में यह बातें सामने आई कि खगोल, रूपसपुर, हवाई अड्डा और दानापुर क्षेत्र में विवाद जमीन को लेकर घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था।

वही उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड से जुड़े पूर्व में भी कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी थी। वही पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को पुलिस को यह सूचना मिली कि मंटू हत्याकांड से जुड़े अपराधी निश्चल कुमार एवं मनदीप कुमार फुलवारीशरीफ में पहुंचा है। वही सूचना मिलते ही पुलिस ने काफी गुप्त रूप से छापेमारी कर मंटू हत्याकांड से जुड़े अपराधी निश्चल कुमार एवं मनदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल और 3 गोली भी बरामद किया है। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी इस हत्याकांड के शूटर हैं और पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

About Post Author

You may have missed