समस्तीपुर में आग लगने से इलाके में हडकंप : लाखों का समान जलकर राख, शॉर्ट सर्किट बना हादसा कारण

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के सिवैसिंगपुरा गांव के वार्ड 2 मोहल्ला में गुरुवार दोपहर शॉट सर्किट से आग लग गई। वही इस दौरान 100 से अधिक घर जल कर राख हो गया। वही इस घटना में 30 लाख से अधिक के संपत्ति का नुकसान अनुमान लगाया जा रहा। घटना की सूचना पर मोहिउद्दीननगर के अलावा पटोरी से पहुंची दमकल टीम बचाव राहत कार्य में जुट गई। आग की भयाव: स्थिति को देख समस्तीपुर जिला मुख्यालय से भी दमकल टीम को भेजने का अनुरोध किया गया है। वही घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस समेत प्रखंड प्रशासन के लोग भी पहुंच गए हैं। दरअसल, सिवैसिंगपुर मठ के पास के मकान से अचानक दोपहर करीब 1 बजे आग की जिंगारी उठी। इस दौरान चल रही तेज पछिया हवा के कारण आग का तेजी से आग की ओर फैलाव हो गया। जिससे देखते ही देखते पूरा गांव जलने लगा। लोग इधर-उधर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना में कई पशु के जल जाने की सूचना है। उधर, हल्ला होने के बाद स्थानीय लोगो ने थाना को जानकारी दी। जिसके बाद थाना से छोटी दमकल वाहन को भेजा गया। लेकिन, स्थिति नियंत्रित नही होता देख पटोरी थाने को जानकारी दी गई। कुछ देर बाद पटोरी थाने की दमकल टीम भी पहुंची लेकिन दमकल का पानी खत्म हो जाने के कारण वाहन पुन: थाना चला गया। जिससे आग और बेकाबू हो गई। जिसके बाद स्थानीय जन प्रतिनियों ने जिला मुख्यालय को सूचना दी है। जिला मुख्यालय से बड़ा वाहन भेजा गया है। समाचार प्रेषण तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका था। वही इस मौके पर सीओ प्रमोद कुमार रंजन ने बताया कि अभी आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया जा सका है। समस्तीपुर से भी मदद मांगी गई। ग्रामीणो ने 100 से अधिक घर जलने की बात बताई है। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है।

About Post Author

You may have missed