जमुई में रंगदारी मामले में दो अपराधी गिरफ्तार; फेसबुक से दी थी धमकी, चुकाना था कर्ज

जमुई। बिहार के जमुई जिले में व्यवसायी से 8 लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने फेसबुक पर फिल्म देखकर रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। इसके बाद किराना दुकान चलाने वाले व्यवसायी से आठ लाख रुपए रंगदारी मांग की। जानकारी के मुताबिक, इन आरोपियों के ऊपर लोन के पैसे जमा करने का दवाब था। इसकी वजह से आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले की पुष्टि जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के एकडरबा गांव निवासी पंकज यादव (33) और राजेश यादव (38) के रूप में हुई है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया की बरहट थाना क्षेत्र के पाडो निवासी नरेश प्रसाद से अलग-अलग मोबाइल नंबर से आठ लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी। इसको लेकर नरेश प्रसाद ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी डा.शौर्य सुमन के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि आरोपी पंकज आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था। उसके ऊपर लोन के पैसे जमा करने का दबाब था। जिसे लेकर फेसबुक पर एक फिल्म देख कर रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज नंबर बदल बदल कर रंगदारी के रुपए मांगा करता था। पुलिस ने यह भी बताया कि पिछले महीने आरोपी ने पश्चिम बंगाल से एक सिम कार्ड खरीदा था और फिर उसी नंबर से नरेश दास से आठ लाख रुपए रंगदारी मांगने लगा। इस घटना में उसके एक सहयोगी राजेश यादव उसका पूरा सहयोग कर रहा था। पुलिस ने बताया कि डीआइयू और तकनीकी सेल की मदद से दोनों आरोपी को उसके गांव एकडरबा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस घटना में उपयोग किए गए मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। इस टीम में शामिल एसडीपीओ सतीश सुमन,सर्किल इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, एसआई धनंजय कुमार सिंह, एसआई उर्मिला कुमारी और डीआइयू और तकनीकी सेल के पदाधिकारी और जवान शामिल थे।

About Post Author

You may have missed